उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में पिता ही निकला मासूम का हत्यारा - murder of five-year-old child in Kashipur

बांसफोड़ान इलाके में पिता ही निकला मासूम का हत्यारा. पुलिस ने मासूम की दादी जायदा की तहरीर पर बच्चे के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. कल हत्या के आरोपी पिता को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

father-turns-out-to-be-an-innocent-killer-in-kashipur
पिता ही निकला मासूम का हत्यारा

By

Published : May 18, 2020, 4:41 PM IST

Updated : May 27, 2020, 5:23 PM IST

काशीपुर: दो दिन पहले काशीपुर में एक पांच साल के बच्चे की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सोमवार को बच्चे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पीएम रिपोर्ट से पता चला है कि किसी ने बच्चे की हत्या की है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मासूम की दादी जायदा की तहरीर पर बच्चे के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. कल हत्या के आरोपी पिता को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

काशीपुर में पिता ही निकला मासूम का हत्यारा

दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला बांसफोड़ान में नगर निगम के पास रहने वाले मोहम्मद सलीम का दो साल पहले अपनी पत्नी सबीना से तलाक हो गया था. इसके बाद से ही वह शराब का आदी हो गया था. आये दिन वह शराब पीकर मोहल्ले में लड़ाई झगड़ा और गाली-गलौच करता था. उसकी इन्ही हरकतों के कारण उसकी मां जायदा रामनगर में रहने वाले दूसरे बेटे बिल्लू के यहां रहती थी.

पढ़ें-क्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह? अस्पताल में घंटों तड़पती रही प्रेग्नेंट महिला

दो दिन पहले बांसफोड़ान पुलिस चौकी के पीछे एक घर में 5 वर्षीय आदिल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मासूम की मौत की वजह का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि मासूम का पिता ही हत्यारा है.

Last Updated : May 27, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details