रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सौतेले पिता ने सात साल की बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है. पीड़िता की मां ने इस मामले में अपने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
मामला रुद्रपुर के ट्रांज़िट कैंप थाना क्षेत्र का है. महिला ने बताया कि उसकी दूसरी शादी की है. उसकी सात साल की एक बेटी है. बुधवार रात को उसकी बेटी कमरे में सोई हुई थी. तभी देर रात को करीब एक बजे उसका पति (बेटी के सौतेले पिता) कमरे घुस गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन बच्ची ने तभी शोर मचा दिया.