उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हैवान पिता ने सात साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मां ने कराया गिरफ्तार

उत्तराखंड में हैवानियत की हद पार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी सात साल की बेटी को दुष्कर्म का प्रयास किया है.

Rudrapur
Rudrapur

By

Published : Oct 14, 2021, 9:06 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सौतेले पिता ने सात साल की बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है. पीड़िता की मां ने इस मामले में अपने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

मामला रुद्रपुर के ट्रांज़िट कैंप थाना क्षेत्र का है. महिला ने बताया कि उसकी दूसरी शादी की है. उसकी सात साल की एक बेटी है. बुधवार रात को उसकी बेटी कमरे में सोई हुई थी. तभी देर रात को करीब एक बजे उसका पति (बेटी के सौतेले पिता) कमरे घुस गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन बच्ची ने तभी शोर मचा दिया.

पढ़ें- रुद्रपुर में ससुर बना 'असुर', बहू से की छेड़छाड़, पति को बताया तो उसने भी पीटा

बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर महिला कमरे में पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गया. पीड़िता की मां ने गुरुवार को ट्रांजिट कैंप थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामला दर्ज किया. कोतवाल ट्रांजिट कैंप धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मासूम की मां की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details