रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां गैस सिलेंडर लीकेज होने के चलते घर में आग लग गई. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि महिला बुरी तरह से झुलस गई. महिला को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक घटना ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की है. ठाकुर नगर निवासी केदार सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था. केदार अपनी पत्नी और दो साल के बच्चे के साथ रहता था. सोमवार देर रात को जब वह फैक्ट्री से घर पहुंचा तो गैस पर खाना गर्म करने लगा, तभी अचानक गैस सिलेंडर का पाइप लीकेज होने के कारण घर में आग गई.
पढ़ें-गजब! हरिद्वार में युवक ATM से कर रहा था छेड़छाड़, हैदराबाद में बजा सायरन
मिनटों में आग पूरे घर में फैल गई. केदार और उसके दो साल का बेटा वंश आग में फंस गए. केदार की पत्नी ने पति और बेटे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वो भी आग में झुलस गई और बेहोश होकर वहीं गिर गई. घर में आग लगती देख कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई है.
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पिता-पुत्र की मौत हो चुकी थी. वहीं महिला बुरी तरह झुलस गई थी, जिसे पुलिस ने सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं महिला का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.