उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टैंकर की चपेट में आए बाइक सवार पिता-पुत्र, मौत

गदरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बलकार सिंह (65 वर्ष) दोपहर अपने पुत्र सुखविन्दर सिंह (33 वर्ष) के साथ रुद्रपुर से मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर आ रहे थे. रास्ते में टैंकर की टक्कर लगने से पिता पुत्र की मौत हो गई.

हादसे में पिता-पुत्र की मौत.

By

Published : Aug 24, 2019, 9:47 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे हैं. ताजा मामला गदरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. हादसे के बाद टैंकर सड़क के किनारे जाकर फंस गया. जबकि चालक फरार हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हादसे में पिता-पुत्र की मौत.

गदरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बलकार सिंह (65 वर्ष) दोपहर अपने पुत्र सुखविन्दर सिंह (33 वर्ष) के साथ रुद्रपुर से मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर आ रहे थे. जैसे ही वो तहसील के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रहे टैंकर यूपी-25 डीटी 1866 ने पीछे से बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पिता-पुत्र गिर गए, जिन्हे टैंकर ने कुचल दिया.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के इस जिले में 19 साल में हुए 383 मर्डर, 473 लोग किये गए अरेस्ट

हादसे में सुखविन्दर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बलकार सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गदरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हुई है. शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर के अनुसार ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details