उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में दो लोगों की मौत, युवक के जहर गटकने के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार

काशीपुर में युवक के जहर गटकने के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. जबकि, एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं, एक शव भी बरामद हुआ है.

kashipur news
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2021, 7:47 PM IST

काशीपुरः उधम सिंह नगर के काशीपुर में दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की मौत गई. जहां अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी तो वहीं एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजार के पास पड़ा मिला. उधर, युवक के जहर गटकने से मौत हो गई. जिस पर पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है.

पहला मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र का है. जहां ग्राम गढ़ीनेगी निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र ने अज्ञात कारणों के चलते छत के पंखे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी पहले ही जहर खा कर मौत को गले लगा चुकी है. मृतक अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया है.

वहीं, एक अन्य घटना में मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा ग्राम गोपीवाला निवासी नरेश सिंह (65) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के गिन्नीखेड़ा स्थित एक मजार के पास पड़ा मिला. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौप दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में स्मैक के साथ यूपी के गोंडा की मां-बेटी गिरफ्तार

युवक ने गटका जहर, आरोपी पहुंचे जेल

काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने जहर गटक लिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि बिजनेस पार्टनर पिता-पुत्र की ओर से उत्पीड़न किए जाने के कारण युवक ने ये खौफनाक कदम उठाया. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में बनाया था, जो अब पुलिस ने गवाही के तौर पर अपने कब्जे में ले लिया है.

युवक का नाम जसविंदर सिंह (31) था. वो अजीतपुर का रहने वाला था. जसविंदर ने करीब 5 महीने पहले हरजीत सिंह और सतनाम के साथ पार्टनरशिप में तीन लाख 97 हजार का एक 12 टायर वाला ट्रक खरीदा. जिसमें तीन लाख जसविंदर ने लगाए थे. बाकी की रकम उसके दोनों पार्टनर पिता-पुत्र ने दी. कारोबार शुरू होने के बाद आरोप है कि हिस्सा मांगने पर जसविंदर को दोनों पिता-पुत्र धमकाने लगे. जिससे वो सदमे में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details