उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी डॉट कॉम से युवतियों से शादी कर छोड़ने वाले बाप- बेटे की जोड़ी गिरफ्तार, चौथी शादी की कोशिश कर रहा था आरोपी - shaadi dot com

2 accused arrested in fraud case Rudrapur रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने चौथी शादी की कोशिश करने वाले आरोपी को पिता के साथ दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 17, 2023, 7:01 AM IST

रुद्रपुर:चौथी शादी का प्रयास कर रहे एक आरोपी को उसके पिता के साथ दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शादी डॉट कॉम के जरिए युवतियों से शादी करता और कुछ समय बाद उन्हें छोड़ देता. आरोपी के खिलाफ दो पत्नियों द्वारा दिल्ली और कर्णप्रयाग थाने में केस दर्ज कराए गए हैं. फिलहाल बाप और बेटे को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

शादी डॉट कॉम के जरिए लड़कियों को बनाता था शिकार:दरअसल 11 अगस्त 2023 को शांतिकुंज कॉलोनी निवासी महिला ने इस संबंध में तहरीर सौंपी है. जिसमें उसने बताया है कि उसके पति ने पहले दो लड़कियों से शादी की और फिर उन्हें छोड़ दिया है. आरोपी शादी डॉट कॉम से लड़कियों को ढूंढकर उनसे शादी करता है. इसी बीच आरोपी चौथी लड़की से शादी करने की फिराक में था. पुलिस ने महिला की शिकायत पर केज दर्ज किया और जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें:दिल्ली से चोरी बुलेट की फर्जी आरसी बनाने वाला दलाल गिरफ्तार, नशे की इंजेक्शन के साथ युवक अरेस्ट

बाप बेटे को कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल:कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रमोद सिंह और उसके पिता दीवान सिंह को अंबेडकर नगर दक्षिणपुरी दिल्ली से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी किराए के मकान में रह रहे थे. जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ छोड़ी पत्नियों द्वारा दिल्ली और कर्णप्रयाग थाने में भी केस दर्ज कराया है. दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी बाप- बेटे को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:देहरादून में प्रतिबंधित मांस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, लक्सर में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details