खटीमा: देश सहित प्रदेश में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में खटीमा जिले के किसानों को खेतों में गेहूं की फसल काटने और बेचने में दिक्कतें आ रही है. वहीं, कांग्रेस ने राज्य सरकार की नीतियों पर कई सवाल खड़े किए हैं. किसान आयोग उपाध्यक्ष ने किसानों को फसल काटने और उसे बेचने में राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलने की बात कही है.
देश में हर तरफ लोग जहां कोरोना से बचने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं प्रदेश के खटीमा जिले के किसानों को गेहूं की फसल काटने और बेचने की चिंता सता रही है. किसानों को फसल कटवाने और उसे गल्ला मंडी तक पहुंचाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने बताया, कि प्रदेश के सीएम तीन दिन पहले ही बयान जारी कर चुके हैं, कि किसानों को गेहूं कटवाने के लिए खेतों में कंबाइन मशीन चलवाने की पूरी छूट है. लेकिन कोरोना संकमण की रोकथाम को लेकर किसानों को थोड़ा सतर्क रहने की भी आवश्यकता है.