उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः खेतों में खड़ी फसल नहीं काट पा रहे किसान, कांग्रेस नेता ने सरकार को दी ये नसीहत - खटीमा न्यूज

खटीमा में लॉकडाउन होने से किसान गेहूं की तैयार फसल नहीं काट पा रहें हैं. साथ ही जिनकी फसल कट गई है वो अपनी फसल विक्रय के लिए गल्ला मंडी नहीं ले जा पा रहे हैं. उधर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं.

khatima
लॉकडाउन के चलते फसल नहीं काट पा रहे किसान

By

Published : Apr 4, 2020, 7:56 PM IST

खटीमा: देश सहित प्रदेश में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में खटीमा जिले के किसानों को खेतों में गेहूं की फसल काटने और बेचने में दिक्कतें आ रही है. वहीं, कांग्रेस ने राज्य सरकार की नीतियों पर कई सवाल खड़े किए हैं. किसान आयोग उपाध्यक्ष ने किसानों को फसल काटने और उसे बेचने में राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलने की बात कही है.

देश में हर तरफ लोग जहां कोरोना से बचने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं प्रदेश के खटीमा जिले के किसानों को गेहूं की फसल काटने और बेचने की चिंता सता रही है. किसानों को फसल कटवाने और उसे गल्ला मंडी तक पहुंचाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने बताया, कि प्रदेश के सीएम तीन दिन पहले ही बयान जारी कर चुके हैं, कि किसानों को गेहूं कटवाने के लिए खेतों में कंबाइन मशीन चलवाने की पूरी छूट है. लेकिन कोरोना संकमण की रोकथाम को लेकर किसानों को थोड़ा सतर्क रहने की भी आवश्यकता है.

लॉकडाउन के चलते फसल नहीं काट पा रहे किसान

ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच कालाबाजारी का खेल, सरकारी राशन बेच रहे कोटाधारक का प्लान हुआ फेल

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने कहा, कि राज्य सरकार को किसानों की खड़ी फसल कटने के बाद जल्द से जल्द गल्ला मंडी पहुंचाने के इंतजाम करवाने चाहिए. साथ ही कंबाइन मशीन की रिपेयरिंग के लिए वर्कशॉप भी खुलवाना चाहिए, जिससे मशीन की रिपेयरिंग हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details