जसपुर/बाजपुर/सितारगंज: आज किसानों के द्वारा भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एक विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. रैली में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया. रैली जसपुर के कलिया वाला मोड़ से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पतरामपुर रोड स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुई. इस दौरान किसानों ने सभा का भी आयोजन किया.
किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश में निकाली गई ट्रैक्टर रैली
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में किसान आंदोलन चरम पर है. कल होने वाली सरकार के साथ वार्ता के असफल होने की सूरत में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए देश के करोड़ों की संख्या में किसानों के पहुंचने का आह्वान किया गया है. उसकी रिहर्सल के लिए आज अपने-अपने स्थानों पर विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. जसपुर में विशाल किसान रैली निकाली गई.
ये भी पढ़ें-नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी
इस दौरान जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान समेत भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं अन्य किसान नेताओं ने किसान सभा को संबोधित किया. मीडिया से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी शीतल सिंह बड़वाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण की संज्ञा दे डाली. उन्होंने कहा जिस तरह रावण को उसके अहंकार ने मारा था वैसे ही देश के प्रधानमंत्री अपने अहंकार में चूर हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को किसानों के आगे झुकना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित
उन्होंने बताया कि किसानों और सरकार के बीच वार्ता विफल होने की स्थिति में 25 जनवरी को पूरे जिले भर से 10,000 किसान अपनी छतों पर तिरंगे झंडा लगाकर दिल्ली के लिए कूच करेंगे. इस दौरान आदेश सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेताते हुए कहा कि इस किसान आंदोलन में सभी धर्मों और जातियों के किसान शामिल हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री को समझना होगा, नहीं तो सत्ता से जाने की तैयारी करनी पड़ेगी.
बाजपुर में किसानों का प्रदर्शन
उधम सिंह नगर के बाजपुर अनाज मंडी में सैकड़ों किसानों एकत्र होकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद लगभग 500 ट्रैक्टर लेकर एक ट्रैक्टर रैली निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे. बाजपुर में भारतीय किसान यूनियन ने कृषि बिल के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. ट्रैक्टर रैली से पूर्व भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों और विभिन्न संगठनों के लोग अनाज मंडी में एकत्र हुए.
ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
सितारगंज में ट्रैक्टर ट्राली
केंद्र सरकार द्वारा पास किये तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लंबे अरसे से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.किसान संगठनों के आह्वान पर दिल्ली के रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालकर कृषि कानून का विरोध किया गया है. इसके साथ किसान नेताओं के आह्वान पर जगह-जगह अपने-अपने स्थानों पर जहां किसान मौजूद है, वहां ट्रैक्टर रैली निकालकर तीन कृषि कानून के खिलाफ विरोध किया जा रहा है. सितारगंज में कृषि मंडी से लेकर मुख्य बाजार से होते हुए शहर के मुख्य मार्गों पर किसानों ने कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकालकर कानून वापस लेने की मांग की. किसानों ने कहा कि इस आंदोलन में आज 60 लोगों से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी हैं, लेकिन सरकार नहीं सुन रही है.