खटीमा:बिधैया गांव के किसानों ने सितारगंज में एसडीएम को ज्ञापन देकर उन्हें सरकारी धान क्रय केंद्रों पर बेचे गए धान का भुगतान जल्द कराने की मांग की है. किसानों ने कहा कि उनके सरकारी धान क्रय केंद्र पर धान तुलवाए हुए दो माह से अधिक का समय हो चुका है. लेकिन उन्हें धान का पैसा अभी तक नहीं मिला. जबकि उनके पास के अन्य गांवों के लोगों को गेहूं का पेमेंट मिल चुका है.
सितारगंज तहसील में नानकमत्ता उप तहसील के बिधैया गांव के किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर उनका धान का पैसा अभी तक नहीं मिलने की शिकायत की. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने नवंबर के बाद दिसंबर माह में बिधैया गांव के सरकारी धान क्रय केंद्र पर लाखों रुपये का धान उपलब्ध कराया था. जिसका 2 माह बीत जाने के बाद भी पैसा नहीं मिल पाया है. जबकि दूसरे सरकारी धान क्रय केंद्रों का पैसा किसानों के खातों में आ चुका है. किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द उनके तुले धान के पैसे उनके खातों में आ जाए. नहीं तो उन्हें मजबूरन धरना देना पड़ेगा.