काशीपुर:अपनी जमीन बचाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. काशीपुर के बरखेड़ा पांडे में भूख हड़ताल पर बैठे किसानों का कहना है कि वह अपनी मांगों को सरकार तक रखने एवं किसानों को उनका हक दिलाने तक यह भूख हड़ताल जारी रखेंगे.
दरअसल, उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीलिंग की जमीन वापस लेने के आदेश के नोटिस के बाद किसानों ने बरखेड़ा पांडे गांव में बीते दिनों एक महापंचायत का आयोजन किया था. इस महापंचायत में किसान नेताओं के साथ साथ भारतीय किसान यूनियन के नेता एवं किसान आंदोलन के मुख्य सूत्रधार रहे राकेश टिकैत ने भी शिरकत की थी. यहां आकर उन्होंने सरकार से किसानों की जमीनें वापस किये जाने की मांग की, जिसके बाद पंचायत सभा लगाई गयी.
पढ़ें-शादी के बीच ऑटो चालक पहुंचा ज्वेलरी से भरा बैग लौटाने, कहा- इनाम नहीं बिटिया को दूंगा आशीर्वाद
इस सभा में उधमसिंह नगर के सभी बड़े किसान नेताओं ने आकर प्रशासन से जमीनें वापस करने की मांग रखी. वहीं, 13 किसान जिनकी जमीनें सरकार द्वारा वापस ली जा रही है, उन्होंने पिछले 8 दिनों से चल रहे धरने को भूख हड़ताल में तब्दील करने का निर्णय लिया. इस भूख हड़ताल मे प्रतिदिन एक-एक कर हर किसान के घर का सदस्य बैठेगा. आज की इस हड़ताल की शुरुआत किसान सुखविंदर सिंह, खुशाल सिंह और रंजीत सिंह ने की है.