उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तोल न होने से गुस्साए किसान, धान क्रय केन्द्र के बाहर धरने पर बैठे - खटीमा हिंदी समाचार

खटीमा भगचुरी धान क्रय केंद्र पर पिछले एक हफ्ते से धान की खरीद न होने से किसानों का पारा चढ़ गया है. जिससे गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन कर धान क्रय केंद्र प्रभारी पर झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाया है.

Khatima
धरने पर बैठे किसान

By

Published : Nov 8, 2020, 10:41 AM IST

Updated : Nov 8, 2020, 1:03 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा के भगचुरी गांव में स्थित भगचुरी धान क्रय केंद्र पर पिछले एक हफ्ते से धान की खरीद न होने से किसानों का पारा चढ़ गया है. जिससे नाराज किसान भगपुरी धान क्रय केंद्र पर धरने पर बैठ गए हैं. आक्रोशित किसानों का कहना है कि धान क्रय केंद्र प्रभारी पर झूठे आश्वासन देकर किसानों को परेशान कर रहे हैं.

दरअसल, एक अक्टूबर से धान क्रय केंद्र खुलने के बाद से धान क्रय केंद्र पर 60 कुंतल धान ही धान खरीदा गया है. उधर पिछले एक हफ्ते से धान की खरीद नहीं होने से नाराज किसानों ने बीजेपी नेता सोमनाथ मौर्य के नेतृत्व में भगचुरी धान क्रय केंद्र पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसानों का आरोप है कि धान क्रय केंद्र प्रभारी रजनेश राणा पिछले एक हफ्ते से किसानों को झूठा आश्वासन दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरक के करीबियों पर कर्मकार बोर्ड का 'हंटर', 38 कर्मचारियों की छुट्टी

वहीं, प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि धान क्रय केंद्र प्रभारी के आश्वासन पर वो पिछले एक हफ्ते से अपनी ट्रॉलियो में धान लेकर रोजाना धान क्रय केंद्र पर पहुंच रहे हैं. लेकिन किसानों का धान तोला ही नहीं जा रहा है. वहीं, किसानों का कहना है कि जब तक उनके धान की तौल शुरू नहीं होगी, वो धरने से नहीं उठेंगे.

Last Updated : Nov 8, 2020, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details