काशीपुरःभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आज जसपुर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने तो उनका जोरदार स्वागत किया, लेकिन इस दौरान उन्हें किसानों का आक्रोश झेलना पड़ा. देशभर में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को लेकर किसानों ने बंशीधर भगत को काले झंडे दिखाए और जमकर विरोध किया.
बंशीधर भगत को किसानों ने दिखाए काले झंडे मिशन 2022 को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत प्रदेशभर के दौरों पर हैं. आज वे जसपुर पहुंचे, बुधवार को उनका काशीपुर दौरा प्रस्तावित है. आज जसपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. किसानों ने बंशीधर भगत को काले झंडे दिखाए और जमकर विरोध किया.
बंशीधर भगत को काले झंडे दिखाते किसान. पढ़ेंः सीएम के दिल्ली एम्स में एडमिट होने के बाद हमलावर हुआ विपक्ष, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल
किसानों के उग्र प्रदर्शन को लेखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ-पैर फूल गए. पुलिस कर्मियों ने उग्र होते किसानों को पीछे धकेलना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथा-पाई भी देखने को मिली. आक्रोशित किसानों का कहना है कि एक तरफ किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं और भाजपा दिखावे के लिए जगह जगह रैलियां कर रही है. इन्हें दिल्ली जाना चाहिए और किसानों से बात करनी चाहिए. आक्रोशित किसानों ने भाजपा पर आम जनता और किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया.