उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर में किसानों ने किया कैबिनेट मंत्री का विरोध, दिखाये काले झंडे - गदरपुर लेटेस्ट न्यूज

गदरपुर में कैबिनेट मंत्री को किसानों का विरोध झेलना पड़ा.

Gadarpur
गदरपुर में किसानों ने किया कैबिनेट मंत्री का विरोध,

By

Published : Jan 5, 2021, 9:34 PM IST

गदरपुर: आज गदरपुर के सैकड़ों किसानों ने काले झंडे दिखाकर और कनस्तर बजाकर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का विरोध किया. अरविंद पांडे गदरपुर क्षेत्र के विजय रमपुरा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्हें किसानों का विरोध झेलना पड़ा.

गदरपुर में किसानों ने किया कैबिनेट मंत्री का विरोध.

दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन केंद्र सरकार के लिए गले की हड्डी बन गया है. वहीं, अब बीजेपी जनप्रतिनिधियों को भी इसे लेकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में आज गदरपुर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे को भी किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

किसानों ने काले झंडे दिखाकर और कनस्तर बजाकर कैबिनेट मंत्री का विरोध किया. इस दौरान किसानों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाये.

ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

इस दौरान किसानों ने कहा कि कैबिनेट मंत्री कृषि कानूनों के समर्थन में हैं. वे से लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details