रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर क्षेत्र में रविवार को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का कार्यक्रम था. इस दौरान क्षेत्र के किसानों ने कृषि कानूनों को लेकर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का जमकर विरोध किया. साथ ही अरविंद पांडे के काफिले को काले झंडे भी दिखाए. गुस्साए किसानों ने इस दौरान बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया, लेकिन दूसरी बैरिकेडिंग पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसानों को रोक लिया.
दिनेशपुर नगर पंचायत को प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्छा काम करने को लेकर देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ था, जिसको लेकर रविवार को दिनेशपुर क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सूबे के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और संगठन मंत्री को भी आमंत्रित किया गया था. जैसे ही कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का काफिला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा तो पहले से ही मौजूद किसानों ने मंत्री का विरोध शुरू कर दिया.