उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर: फसल बीमा योजना पर भड़के किसान, जमकर किया प्रर्दशन - फसल बीमा योजना

जिले में गुरूवार को तहसील परिसर में किसानों ने एकत्र होकर फसल बीमा योजना को खत्म करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि फसल बीमा योजना से किसानो को कोई लाभ नहीं मिल रहा है.

तहसील परिसर में किसानों ने फसल बीमा योजना को खत्म करने की मांग की.

By

Published : Jul 19, 2019, 12:15 AM IST

उधम सिंह नगर: काशीपुर बास तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसानों ने फसल बीमा योजना को बंद करने की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में तहसील परिसर में पहुंचे किसानों ने जबरदस्त नारेबाजी की.

काशीपुर और आसपास के क्षेत्र के किसानों ने फसल बीमा योजना को समाप्त करने की मांग की. किसानों ने इसको लेकर दर्जनों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों की संख्या में विरोध प्रदर्शन किया. तहसील परिसर में एकत्र हुए किसानों ने फसल बीमा योजना को खत्म करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आक्रोशित किसानों का कहना था कि वह फसल बीमा योजना से खुश नहीं है. फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों के खातों से किस्त काट ली जाती है, लेकिन किसानों को नष्ट हुई फसल का मुआवजा नहीं मिलता.

तहसील परिसर में किसानों ने फसल बीमा योजना को खत्म करने की मांग की.

इसलिए किसान सरकार से इस फसल बीमा योजना को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में तहसील परिसर में क्षेत्रभर के किसान पहुंचे और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details