उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: धान का पेमेंट नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

खटीमा तहसील में किसानों ने धान तुलाई ना होने और तुल चुके धान का पेमेंट कई दिनों बाद भी नहीं मिलने से नाराज होकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित किसानों ने एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट से मांग की कि दीपावली का त्योहार आ गया है उन्हें पेमेंट दिलाया जाए.

farmers protest khatima news
किसानों का प्रदर्शन .

By

Published : Nov 10, 2020, 8:25 AM IST

खटीमा:तहसील प्रांगण में किसानों ने धान की तोल नहीं होने और तुल चुके धान का पेमेंट नहीं मिलने से नाराज होकर प्रदर्शन किया. नाराज किसानों ने एसडीएम खटीमा से दीपावली के त्योहार के मद्देनजर उनके धान की तोल कराने और पेमेंट दिलाने की मांग की. उधम सिंह नगर जनपद में एक अक्टूबर से धान क्रय केंद्र खुलने के बाद से ही किसानों का धान तोल को लेकर प्रदर्शन जारी है.

सरकार द्वारा धान तोल किए जाने के 48 घंटे के अंदर किसानों के बैंक खाते में पेमेंट दिए जाने का वादा किया गया था. खटीमा तहसील में दर्जनों किसानों ने धान तोल ना होने और तुल चुके धान का पेमेंट कई दिनों बाद तक नहीं मिलने से नाराज होकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित किसानों ने एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट से मांग की कि दीपावली का त्योहार आ गया है उन्हें पेमेंट दिलाया जाए. वहीं कुटरा और सैजना गांव में किसानों का धान नहीं तुल पा रहा है.

यह भी पढ़ें-ग्रीष्मकालीन राजधानी को विकास की सौगात, गैरसैंण के विकास में खर्च होंगे 25 हजार करोड़

किसानों ने कहा कि राइस मिलर भी किसानों का धान नहीं ले रहे हैं. कई किसानों का धान बिके दो हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन अभी तक किसानों का धान का पेमेंट नहीं आया है. उनकी मांग है कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए सरकार जल्द उनका धान तुलवाए और पहले तुले हुए धान का पेमेंट दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details