उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: कृषि अध्यादेश के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - कृषि अध्यादेश समाचार

बीते 5 जून को लाए गए तीन 3 कृषि अध्यादेशों के विरोध में काशीपुर में किसानों ने प्रदर्शन किया. बीते दिनों हरियाणा में अपनी आवाज उठा रहे किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में काली पट्टी बांधकर किसानों ने अपना विरोध जताया.

farmers protest kashipur news
किसानों का विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Sep 15, 2020, 4:35 PM IST

काशीपुर: मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने बीते पांच जून को लागू अध्यादेश के विरोध में प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन तहसील परिसर में किया गया. प्रदर्शकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान किसानों ने लागू कृषि अध्यादेश को वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी की.

काशीपुर क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में किसान तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में एकत्र हुए. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि केंद्र सरकार बीते 5 जून को 3 कृषि अध्यादेश लेकर आई है. उन्होंने तीनों अध्यादेशों को किसान विरोधी बताया. साथ ही उन्होंने सरकार से तीनों अध्यादेशों को वापस लेने की मांग की.

यह भी पढ़ें-मटर की खेती से आत्मनिर्भर होंगे किसान, बीज में मिलेगी 50% सब्सिडी

उन्होंने कहा कि एमएसपी पर खरीद का सख्त कानून लाया जाए, जिससे कि सरकार जो एमएसपी तय करती है, उस पर किसानों की फसल खरीदी जा सके. इससे किसानों को आर्थिक मदद मिल सकेगी. इस दौरान बीते दिनों हरियाणा में अपनी आवाज उठा रहे किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details