खटीमा:नानकमत्ता मंडी समिति में धान की तौल सही तरीके से न करने का आरोप लगाते हुए किसानों ने हंगामा किया और धान तौल को बंद कराया. वहीं, मामला बढ़ता देख अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की. अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिया की धान तौल सही से होगी. अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान शांत हुए.
उधमसिंह नगर जिले की नानकमत्ता मंडी समिति में किसानों ने शनिवार को काफी हंगामा किया. किसानों ने धान तौल बंद करवा दी थी. किसानों के हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी मंडी पहुंचा और किसानों से वार्ता की. इसके बाद अधिकारियों के आश्वासन पर किसान शांत हुए.