उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नानकमत्ता मंडी समिति में किसानों का हंगामा, धान तौल कराई बंद - किसानों का हंगामा

धान तौल सही तरीके से न होने पर शनिवार को किसानों ने नानकमत्ता मंडी समिति में हंगामा किया. मामला बढ़ने के बाद स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा.

Nanakmatta Mandi
Nanakmatta Mandi

By

Published : Oct 30, 2021, 3:06 PM IST

खटीमा:नानकमत्ता मंडी समिति में धान की तौल सही तरीके से न करने का आरोप लगाते हुए किसानों ने हंगामा किया और धान तौल को बंद कराया. वहीं, मामला बढ़ता देख अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की. अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिया की धान तौल सही से होगी. अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान शांत हुए.

उधमसिंह नगर जिले की नानकमत्ता मंडी समिति में किसानों ने शनिवार को काफी हंगामा किया. किसानों ने धान तौल बंद करवा दी थी. किसानों के हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी मंडी पहुंचा और किसानों से वार्ता की. इसके बाद अधिकारियों के आश्वासन पर किसान शांत हुए.

पढ़ें-जीटीसी हेलीपैड से नाराज होकर वापस लौटी मंत्री रेखा आर्य, ये है वजह

भारतीय किसान यूनियन के नेता मलूक सिंह ने बताया कि किसान सुबह 4 घंटे से मंडी समिति में धरने पर बैठे थे. किसानों की मांग थी कि धान की तौल नियम अनुसार करवाई जाए और जो किसान मौके पर धान लेकर आए हैं, पहले उनका धाम तौला जाए.

मंडी प्रशासन और किसानों के बीच बातचीत के बाद धान की तौल को फिर से शुरू कर दिया गया है. मंडी में किसानों की फसल सही से तोल हो सके, इसकी व्यवस्था मंडी प्रशासन कल सुबह से करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details