काशीपुर: जिले के कुंडा क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने अपनी फसल बर्बाद होने के बाद राज्य सरकार से मुआवजा देने की मांग की थी. लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते गलत रिपोर्ट बनाई गई. जिसको लेकर किसानों ने विधायक आदेश सिंह चौहान की अगुवाई में प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने अपनी बर्बाद हुई फसलों को लेकर राज्य सरकार से जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की.
काशीपुर के कुंडा चौराहे पर शुक्रवार को किसानों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भरतपुर, करनपुर, गढ़ीनेगी, बक्सोरा,पस्तोरा, दुर्गापुर, कुंडा, केसरी और गनेशपुर जैसे क्षेत्रों में सैकड़ों किसानों की मटर, लाही, आलू और गेंहू की फसलें ओलावृष्टि और बारिश के चलते चौपट हो गई है. जिसके कारण किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: भाजपा नेताओं को 'गोली मारो' और 'भारत-पाकिस्तान मैच' जैसे भाषण नहीं देने चाहिए थे : शाह