खटीमाः उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में कई किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों ने धान लेकर मंडी पहुंचे, लेकिन राइस मिलों की ओर से मंडी में शाम तक धान नहीं खरीदा गया. जिससे नाराज किसानों ने मंडी समिति में जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, राइस मिलों की ओर से कल से धान नहीं खरीदे जाने पर सड़क जाम करने की चेतावनी भी दी.
बता दें कि सरकार ने प्रदेश में धान खरीदने के लिए जहां सरकारी धान क्रय केंद्र खोले हैं. जहां पर 17 प्रतिशत तक नमी वाले धान को खरीदा जा रहा है. वहीं, 17 प्रतिशत से ज्यादा नमी वाले धान को राइस मिलों की ओर से मंडी समितियों में कच्चा आढ़ती के लाइसेंस पर खरीदे जाने का प्रावधान है. बीते आठ अक्टूबर से मंडी में राइस मिलों की ओर धान की खरीद शुरू हुई थी, लेकिन आज राइस मिलरों के मंडी समिति में नहीं पहुंचने से खरीद बंद हो गई. जिससे नाराज किसानों ने मंडी समिति में जमकर प्रदर्शन किया.