उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मांगों को लेकर किसानों ने विधायक का किया घेराव, व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया आश्वासन - धान क्रय केंद्रों

खटीमा में किसानों ने विधायक पुष्कर सिंह धामी का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने विधायक से उनका धान भी सरकारी धान क्रय केंद्रों पर तोले जाने की मांग की.

khatima
विधायक

By

Published : Nov 22, 2020, 11:30 AM IST

खटीमा:क्षेत्र के गैर भूमिधर किसान और भूमिधर बटाईदार काश्तकारों ने विधायक पुष्कर सिंह धामी का घेराव किया. उन्होंने विधायक से उनका धान भी सरकारी धान क्रय केंद्रों पर तोले जाने की मांग की है. क्षेत्रीय विधायक ने मौके पर किसानों का धान क्रय केंद्रों पर खरीदे जाने के लिए अधिकारियों से बात कर व्यवस्था बनाने की बात कही.

उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में कई गैर भूमिधर किसान और भूमिधर बटाई काश्तकार रहते हैं. जिनका धान अभी तक सरकारी धान क्रय केंद्रों पर नहीं तुला है. जिसको लेकर खिलाड़िया, दमगड़ा और मेलाघाट सहित कई गांवों के गैर भूमिधर किसान और भूमिधर बटाई काश्तकारों ने खटीमा के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विधायक पुष्कर सिंह धामी का घेराव किया. काश्तकारों ने विधायक से उनका धान भी सरकारी धान क्रय केंद्रों पर तोले जाने की मांग की है.

पढ़ें:सावधान! कोविड-19 के कारण पुरानी बीमारियां फिर बन सकती हैं मुसीबत

स्थानीय विधायक ने किसानों की समस्याओं को सुनकर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि वह उच्चाधिकारियों से वार्ता कर खटीमा क्षेत्र के गैर भूमिधर किसान और भूमिधर बटाई काश्तकारों के धान को भी सरकारी धान क्रय केंद्रों पर तुलवाने का रास्ता निकल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details