खटीमाःसितारगंज मंडी समिति में भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. लोकसभा में लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों का किसान विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इन बिलों को किसान विरोधी बिल बताया है.
बता दें कि मोदी सरकार की ओर से किसानों को लेकर तीन कृषि अध्यादेश लाए जा रहे हैं. जो लोकसभा में पेश भी किए जा चुके हैं. जिसका इन दिनों पूरे देश में किसानों की ओर से विरोध किया जा रहा है. सितारगंज में भी भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने केंद्र सरकार के किसान बिलों का विरोध किया.