काशीपुर:प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सक को फेसबुक पर किसानों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करना मंहगा पड़ गया. क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में किसान आक्रोश में आकर चिकित्सक के नर्सिंग होम पहुंच पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की. वहीं सूचना मिलने पर आईटीआई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा के खिलाफ किसानों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के चैती रोड पर भगवती देवी नेत्र चिकित्सालय के डॉ देवेन्द्र चंद्र ने अपनी फेसबुक वॉल पर किसानों के विरूद्ध आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग किया, जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया. सोमवार सुबह भारी संख्या में किसान उनके नर्सिंग होम के बाहर जमा हो गए और चिकित्सक के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे. किसानों के आक्रोश को देखते हुए नर्सिग होम के मुख्य द्वार पर अंदर से ताला लगा दिया गया. इस बीच वहां आए मरीजों में अफरा-तफरी मच गई.
सूचना मिलने पर आईटीआई प्रभारी विद्यादत्त जोशी पुलिस बल के साथ पहुंचे और चिकित्सक डॉ देवेंद्र चंद्र को सुरक्षा के लिहाज से थाने चलने को कहा, जिस पर चिकित्सक के परिजनों ने मना कर दिया. काफी देर तक आईटीआई थाना प्रभारी उन्हें समझाते रहे. अंततः चिकित्सक और उनके परिजन किसानों के समक्ष जाकर माफी मांगने को राजी हुए.