उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति ने दिया धरना, मिल दोबारा चालू करने की मांग

2017 में सितारगंज किसान सहकारी चीनी मिल को बिना किसी कारण बंद कर दिया गई था. इसी को लेकर मंगलवार को सितारगंज चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में धरना दिया और जल्द जल्द मिल को दोबारा चालू कराने की मांग की.

sitarganj
चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति ने दिया धरना

By

Published : Dec 10, 2019, 8:41 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 10:37 PM IST

सितारगंज: सहकारी चीनी मिल को चालू कराने की मांग को लेकर मंगलवार को किसानों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया. इस दौरान किसानों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. किसानों की मांग है कि सितारगंज किसान सहकारी चीनी मिल को दोबारा चालू कर किसानों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए.

बता दें कि, 2017 में चीनी मिल को बिना किसी कारण बंद कर दिया गई था. इसी को लेकर किसानों में आक्रोश बना हुआ है. साथ ही उनका आरोप है कि इस मिल में साल 1994 के बाद से सहकारिता चुनाव नहीं कराए गए हैं, जिससे किसानों की सहभागिता खत्म हो गई.

पढ़ें- संसद में बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन- 'मेक इन इंडिया' से 'रेप इन इंडिया' की ओर बढ़ रहा भारत

मंगलवार को सितारगंज चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में धरना दिया. उनकी मांग है कि चीनी मिल को दौबारा चालू कर किसानों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए. साथ ही गन्ने का भुगतान समय पर दिया जाए.

चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति ने दिया धरना.

किसानों की मांग है कि पावर प्लांट और एथनॉल प्लांट लगाने पर विचार कर मिल की क्षमता बढ़ाई जाए. उनका कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर शियाकत की, लेकिन अभी तक मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उनका कहना है कि अगर इस बार भी मामले का संज्ञान नहीं लिया जाता है तो सभी किसानों को एकजुट कर संघर्ष तेज किया जाएगा.

Last Updated : Dec 10, 2019, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details