खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से सितारगंज क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहां बहने वाली कैलाश और बेगुल नदी के पानी के साथ भारी मात्रा में सिल्ट आने से खेतो में भर गई है. सिंचाई विभाग द्वारा मामले में कोई कार्रवाई न करने के बाद परेशान किसानों ने खुद ही जेसीबी लगाकर बेगुन नहर में कचरे और सिल्ट को साफ करना शुरू कर दिया है. सिल्ट के कारण 20 से 25 एकड़ में फैली धान की फसल बर्बाद हो गई है.
सितारगंज क्षेत्र की नदियों में भारी मात्रा में सिल्ट आने से किसान परेशान हैं. बेगुल नदी का पानी अपर बेगुल नहर में छोड़े जाने से बेगुल नहर कचरे और सिल्ट से चोक हो गई है. जिससे नहर का सारा पानी किसानों के खेतों से होकर बहने लगा है. इससे सिल्ट किसानों के खेतों में जमा हो गई है. जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने मामले की शिकायत सिंचाई विभाग से की. मगर वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद किसानों ने जेसीबी लगाकर खुद ही मोर्चा संभाल लिया है.