उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमाः एक अक्टूबर से धान खरीद पर किसानों ने की बैठक, चक्का जाम की चेतावनी - खटीमा के किसानों ने चक्का जाम की चेतावनी दी

खटीमा में किसानों ने एक अक्टूबर से सरकार द्वारा धान खरीद पर बैठक का आयोजन किया. किसानों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने एक अक्टूबर से धान खरीद प्रक्रिया शुरू नहीं की तो जिले में चक्का जाम किया जाएगा.

khatima
खटीमा

By

Published : Sep 24, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 7:29 PM IST

खटीमाःएक अक्टूबर से प्रदेश में धान की खरीद शुरू करने की मांग को लेकर उधमसिंह नगर के खटीमा में किसानों ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में ये फैसला लिया गया कि अगर सरकार 1 अक्टूबर से धान खरीद की समुचित व्यवस्था नहीं करती है, तो जिले में चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा. साथ ही 27 सितंबर को भारत बंद के आंदोलन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई.

आगामी एक अक्टूबर से राज्य भर में सरकार द्वारा धान खरीद शुरू किए जाने की तैयारी चल रही है. इसी के मद्देनजर खटीमा में भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष गुरुसेवक सिंह की अध्यक्षता में धान खरीद व किसान आंदोलन में सीमांत किसानों की सहभागिता व आगामी रणनीति पर मंथन हुआ. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए गुरुसेवक सिंह ने कहा कि सरकार हर साल एक अक्टूबर से धान खरीद की बात कहती है. लेकिन व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार धान खरीद को समय से शुरू नहीं करवाती है.

एक अक्टूबर से धान खरीद पर किसानों ने की बैठक

ये भी पढ़ेंः लक्सर में किसानों की महापंचायत, BKU ने 27 सितंबर को भारत बंद का किया आह्वान

उन्होंने बताया कि किसानों ने निर्णय लिया है कि अगर सरकार एक अक्टूबर से मंडियों में धान खरीद शुरू नहीं करवाती है तो किसान पूरे जिले में चक्का जाम करेंगे. इसके साथ ही भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष ने किसान आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए 27 सितबंर को भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया.

बाजपुर में हुई बैठकः बाजपुर की अनाज मंडी में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में आगामी 27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किए जाने वाले भारत बंद को लेकर विचार विमर्श किया गया.

बता दें कि कृषि कानून के विरोध में किसानों के चल रहे आंदोलन को और मजबूती देने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसान संगठनों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. बैठक में किसानों ने बाजार बंद के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों, बैंकों, स्कूलों को भी बंद कराने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं, किसानों ने दोराहा बॉर्डर पर चक्का जाम करने का भी ऐलान किया है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details