काशीपुर: कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ देशभर में विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में काशीपुर के किसानों ने बीते दिनों भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले रैली और प्रदर्शन कर इसका कड़ा विरोध किया. जिसके बाद अब क्षेत्रभर के किसानों ने अपना आंदोलन बिना किसी यूनियन और राजनीतिक संगठन के संचालित करने का फैसला लिया है.
दरअसल, आज काशीपुर में गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के हॉल में किसानों ने महापंचायत का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्रभर के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का फैसला लिया. इसके साथ ही महापंचायत में मौजूद किसानों ने केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में अपने-अपने विचार रखे.