गदरपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन न हो इसके लिए प्रशासन ने आवाजाही को लेकर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है. लेकिन इन प्रतिबंधों से किसानों को खेती बाड़ी में परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने ढील दी है.
पुलिस ने दी किसानों को राहत. प्रदेश भर में किसानों द्वारा गेहूं की कटाई का काम किया जाना है. लेकिन दूसरी तरफ प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है. ऊधम सिंह नगर पुलिस ने गदरपुर थाना क्षेत्र की सीमाओं को सील किया है. पुलिस ने अब किसानों को खेती बाड़ी करने के लिए ढील दी है. क्षेत्र के दो स्थानों से किसान अपने वाहनों एवं कंबाइन थ्रेशर की आवाजाही कर सकते हैं.
बता दें कि गदरपुर के कुछ किसानों की फसल उत्तर प्रदेश में है, तो वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ किसानों की फसलें उत्तराखंड में हैं. कटाई को लेकर चल रही तैयारी के मद्देनजर प्रशासन के आदेश पर गदरपुर पुलिस ने उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश आने-जाने की सिर्फ दो ही जगहों से किसानों को छूट दी है. अब किसान ट्रैक्टर वाहनों तथा कंबाइन थ्रेशर को लेकर आवाजाही कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:गरीबों की मदद को आगे आया अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, बांटी राशन सामग्री
थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि सीमा लॉकडाउन के दौरान सील की गई थी. लेकिन किसानों की फसलों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के आदेश पर सानिया के अब्दुल्ला नगर गांव तथा रतनपुरा गांव के रास्ते किसान अपने वाहनों की आवाजाही कर सकते हैं. किसानों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिग को भी ध्यान में रखने को कहा गया है. इस दौरान अगर कोई भी कानून का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.