खटीमा: तहसील में किसानों ने एक अप्रैल से गेहूं क्रय केंद्र खोलने तथा खाद्य विभाग के क्रय केंद्र बढ़ाए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
उधम सिंह नगर जनपद में इस समय किसानों की गेहूं की फसल पक कर तैयार हो गई है. आज खटीमा में किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने तहसील ने एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया. जिसमें उन्होंने मांग की कि एक अप्रैल से क्षेत्र में गेहूं क्रय केंद्र शुरू कर दिए जाए.