रुद्रपुरःबीते 13 अक्टूबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी का किसानों ने विरोध किया था. जिसके बाद कुछ किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के साथ ही उनके असलहों के लाइसेंस निरस्त करने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया था. इस मामले में सोमवार को किसानों ने एसएसपी से मिलकर किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने और लाइसेंस निरस्त न करने का आग्रह किया.
13 अक्टूबर को सीएम धामी उधमसिंह नगर के किच्छा में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. लेकिन किच्छा हेलीपैड पर ही किसानों ने सीएम धामी का विरोध किया. इस मामले पर जिला प्रशासन की ओर से विरोध करने वाले किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. साथ ही किसानों के असलहों के लाइसेंस निरस्त करने का आदेश भी जारी किया गया.