खटीमा:भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसानों ने सितारगंज में बंद पड़ी चीनी मिल को खोलने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. किसानों ने सरकार से गन्ने का बकाया करोड़ों रुपए देने और गन्ने का समर्थन मूल्य महंगाई के हिसाब से दोबारा घोषित करने की मांग की.
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि सितारगंज और नानकमत्ता क्षेत्र के लगभग दस हजार किसान सितारगंज चीनी मिल से जुड़े हुए हैं, लेकिन चीनी मिल बंद होने के कारण ये किसान भूखमरी की कगार पर पहुंच गए थे.