उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज चीनी मिल खोलने को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन - खटीमा न्यूज

किसानों ने मांग है कि महंगाई के हिसाब से राज्य में गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित किया जाए.

sitarganj
किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 27, 2019, 9:28 PM IST

खटीमा:भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसानों ने सितारगंज में बंद पड़ी चीनी मिल को खोलने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. किसानों ने सरकार से गन्ने का बकाया करोड़ों रुपए देने और गन्ने का समर्थन मूल्य महंगाई के हिसाब से दोबारा घोषित करने की मांग की.

प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि सितारगंज और नानकमत्ता क्षेत्र के लगभग दस हजार किसान सितारगंज चीनी मिल से जुड़े हुए हैं, लेकिन चीनी मिल बंद होने के कारण ये किसान भूखमरी की कगार पर पहुंच गए थे.

किसानों का प्रदर्शन.

पढ़ें- हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड ने मारी बाजी, वाणिज्य और उद्योग में बना नंबर वन

इसके अलावा किसानों ने राज्य सरकार से गन्ना के बकाया भुगतान करने की मांग है. वहीं उन्होंने महंगाई के हिसाब से राज्य में गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की. अपनी इन सभी मांगों को लेकर किसानों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details