बाजपुर: कोरोना और इसके कारण लगे लॉकडाउन ने आर्थिक गतिविधियां बंद कर दी हैं. बिजनेसमैन से लेकर किसान तक परेशान हैं. बाजपुर में फूलों की खेती करने वाले किसान तो खून के आंसू रो रहे हैं. शादी समारोह सभी कैसिंल हो गए हैं. इस वजह से फूलों को कोई पूछ नहीं रहा है. महानगरों और बड़े शहरों में फूलों की खपत शून्य है. खेतों में खड़ी फूलों की फसल बर्बाद हो रही है.
बाजार में फूलों की मांग नहीं होने के कारण किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है. उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. फूलों की फसल के सहारे उन्होंने कई उम्मीदें पाल रखी थीं. ये उम्मीदें अब टूटती हुई नजर आ रही हैं.
मकरंदपुर गांव के एक युवा किसान वीरू हालदार ने जमीन बंटाई पर लेकर पांच एकड़ भूमि में फूलों की खेती की थी. गेंदे के पौधे लगाए गए थे. फसल तैयार है, लेकिन बाजार में फूलों को कोई लेने को तैयार नहीं है. किसानों को मजबूरी में फूल तोड़कर गड्ढे में फेंकने पड़ रहे हैं.