उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी, बर्फबारी और बारिश से फसल नुकसान - snowfall and rain

उत्तराखंड में बेमौसम बारिश और बर्फबारी ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. मौसम की मार से किसानों की फसल खराब हो गई. जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, किसानों की मांग है कि सरकार उनकी मदद करें.

kashipur
फसलों पर मौसम की मार

By

Published : Mar 7, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 5:02 PM IST

काशीपुर:उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. मौसम पूर्वानुमान अनुसार पिछले दो दिनों से राज्य के कई पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो रही है. वहीं, मौसम की मार ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी है. काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में बेमौसम बारिश से फसलों का भारी नुकसान हुआ है. वहीं, किसान की मेहनत पर मौसम की मार ने पानी फेर दिया है.

बता दें कि पिछले काफी समय से कई बार बेमौसम तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. अभी कुछ माह पहले गेहूं की बुआई हुई तो उस समय भी भारी बारिश हो गयी थी, जिससे गेहूं, मटर और दलहन की खेती को नुकसान पहुंचा था. किसानों ने बमुश्किल दोबारा गेहूं बोया तो फिर से बारिश ने फसल को खराब कर दिया. बेमौसमी बारिश व तेज हवाओं से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

फसलों पर मौसम की मार

ये भी पढ़े:बारिश और बर्फबारी से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

किसानों के मुताबिक, अन्नदाता इस बेमौसमी बारिश के चलते दाने दाने को मोहताज हो गया है. किसानों ने सरकार से होने वाले नुकसान की भरपाई करने की मांग की है. तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से गेहूं, मटर, लाई, सरसों, आलू की खेती को भारी नुकसान हुआ है.

Last Updated : Mar 7, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details