काशीपुर:उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. मौसम पूर्वानुमान अनुसार पिछले दो दिनों से राज्य के कई पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो रही है. वहीं, मौसम की मार ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी है. काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में बेमौसम बारिश से फसलों का भारी नुकसान हुआ है. वहीं, किसान की मेहनत पर मौसम की मार ने पानी फेर दिया है.
बता दें कि पिछले काफी समय से कई बार बेमौसम तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. अभी कुछ माह पहले गेहूं की बुआई हुई तो उस समय भी भारी बारिश हो गयी थी, जिससे गेहूं, मटर और दलहन की खेती को नुकसान पहुंचा था. किसानों ने बमुश्किल दोबारा गेहूं बोया तो फिर से बारिश ने फसल को खराब कर दिया. बेमौसमी बारिश व तेज हवाओं से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.