उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लखीमपुर बवाल में उत्तराखंड के किसान नेता जख्मी, उधमसिंह नगर में किसानों ने किया चक्का जाम

लखीमपुर खीरी बवाल और आगजनी के बीच दो किसानों की मौत हुई है. वहीं उत्तराखंड से आए किसान तेजेंदर सिंह विर्क की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में किसानों ने उधमसिंह नगर में हाईवे जाम किया. किसानों ने बाजपुर, गदरपुर, जसपुर और काशीपुर में हाईवे जाम किया और केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

udhamsingh nagar
उधमसिंह नगर

By

Published : Oct 3, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 3:51 PM IST

रुद्रपुर/काशीपुर:यूपी के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह मंत्री और यूपी के उप मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के दौरान किसानों पर कार चढ़ाने की घटना के विरोध में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में किसानों ने दो जगह चक्का जाम किया. किसानों ने भाजपा सरकार का पुतला भी दहन किया. बता दें कि लखीमपुर खीरी बवाल और आगजनी के बीच दो किसानों की मौत हुई है. वहीं उत्तराखंड से आए किसान तेजेंदर सिंह विर्क की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन दो किसानों की मौत हुई है उसमें से एक स्थानीय है. वहीं दूसरे के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.

यूपी के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कार चढ़ाने के मामले को लेकर उधम सिंह नगर जिले में भी किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बाजपुर, गदरपुर में किसानों द्वारा विरोध में सड़क जाम किया गया. तो वहीं, किच्छा में किसानों ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका. हालांकि कुछ देर बाद प्रशासन एवं किसानों के बीच आपसी बातचीत के बाद किसानों ने जाम खोल दिया.

लखीमपुर बवाल में उत्तराखंड के किसान नेता जख्मी

वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ियों से रौंदना दुर्भाग्यपूर्ण है और इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है. यह भाजपा सरकार का कातिलाना हमला देश के मजदूर किसानों के साथ-साथ देश के महान लोकतंत्र पर भी है. आज किसान मजदूरों की निर्मम हत्या के साथ ही लोकतंत्र की भी हत्या हुई है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि भाजपा के इन गुंडों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः खीरी में किसानों ने तोड़ी डिप्टी सीएम केशव मौर्य की होर्डिंग, हेलीपैड पर जमाया कब्जा

काशीपुर में किसानों ने किया रोड जामः लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में काशीपुर में भी भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू की अध्यक्षता में काशीपुर के लोहिया पुल पर सैकड़ों किसानों ने देर शाम रोड जाम करके सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने उत्तर-प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसानों ने आरोप लगाया कि लखीमपुर में साजिश के चलते काशीपुर के कुछ किसानों को मारा गया है. यह सरकार की तानाशाही रवैया है. यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, मामले की सूचना पुलिस को दी गई. 2 घंटे तक किसानों के द्वारा लगाए गए जाम के बाद पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी बवाल में दो की मौत, गोरखपुर में सीएम का सभी कार्यक्रम रद्द, लखनऊ लौटे योगी

जसपुर में NH-74 जामःजसपुर में लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में किसानों ने NH74 जाम कर दिया. मजबूरी में प्रशासन को ट्राफिक डायवर्ट करना पड़ा. आक्रोशित किसानों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, जसपुर कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान ने भी धरना स्थल पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया है.

क्या है पूरा मामला:लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कई योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जिला मुख्यालय से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पैतृक गांव बनवीरपुर के लिए निकले थे. किसान डिप्टी सीएम के विरोध के लिए पहले से लामबंद थे. सुबह से ही किसानों ने हेलीपैड पर कब्जा कर रखा था और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र कुछ कार्यकर्ताओं के साथ दो गाड़ियों में तिकोनियां के बनबीरपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार से निकले.

इस दौरान किसानों ने विरोध करने और काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए. आरोप है कि इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओ की गाड़ियों ने कुछ किसानों को कुचल दिया. कई किसानों के घायल होने की खबर है. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में आग लगा दी. घटना के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ के लिए वापस लौट गए.

Last Updated : Oct 4, 2021, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details