रुद्रपुर/काशीपुर:यूपी के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह मंत्री और यूपी के उप मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के दौरान किसानों पर कार चढ़ाने की घटना के विरोध में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में किसानों ने दो जगह चक्का जाम किया. किसानों ने भाजपा सरकार का पुतला भी दहन किया. बता दें कि लखीमपुर खीरी बवाल और आगजनी के बीच दो किसानों की मौत हुई है. वहीं उत्तराखंड से आए किसान तेजेंदर सिंह विर्क की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन दो किसानों की मौत हुई है उसमें से एक स्थानीय है. वहीं दूसरे के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.
यूपी के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कार चढ़ाने के मामले को लेकर उधम सिंह नगर जिले में भी किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बाजपुर, गदरपुर में किसानों द्वारा विरोध में सड़क जाम किया गया. तो वहीं, किच्छा में किसानों ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका. हालांकि कुछ देर बाद प्रशासन एवं किसानों के बीच आपसी बातचीत के बाद किसानों ने जाम खोल दिया.
वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ियों से रौंदना दुर्भाग्यपूर्ण है और इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है. यह भाजपा सरकार का कातिलाना हमला देश के मजदूर किसानों के साथ-साथ देश के महान लोकतंत्र पर भी है. आज किसान मजदूरों की निर्मम हत्या के साथ ही लोकतंत्र की भी हत्या हुई है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि भाजपा के इन गुंडों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः खीरी में किसानों ने तोड़ी डिप्टी सीएम केशव मौर्य की होर्डिंग, हेलीपैड पर जमाया कब्जा
काशीपुर में किसानों ने किया रोड जामः लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में काशीपुर में भी भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू की अध्यक्षता में काशीपुर के लोहिया पुल पर सैकड़ों किसानों ने देर शाम रोड जाम करके सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने उत्तर-प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.