उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों का 73.86 करोड़ रुपये का बकाया, सड़कों पर कटोरा लेकर मांगी भीख

धान का भुगतान ना होने पर किसानों ने सड़को पर हाथों में कटोरा पकड़ भीख मांगी. साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसानों को जल्द ही धान और गन्ने का भुगतान नहीं किया गया तो, किसान सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन करेगी.

farmers begging
किसान

By

Published : Dec 10, 2019, 8:22 PM IST

बाज़पुर: क्षेत्र में किसानों का धान और गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हुआ है. इस दौरान किसानों ने सड़क पर उतर हाथों में कटोरा पकड़ भीख मांगी. साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसानों को जल्द ही धान और गन्ने का भुगतान नहीं किया गया, तो किसान सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन करेगी. वहीं, किसानों का 73.86 करोड़ रुपये का बकाया है.

किसानों ने हाथों में कटोरा पकड़कर मांगी भीख.

आपको बता दें कि सूबे के जिले उधम सिंह नगर में कृषि का बड़ा क्षेत्र है. जिसमें किसानों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. एक माह बीत जाने के बाद भी किसानों को धान का भुगतान नहीं होने पर अन्नदाताओं ने राज्य सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं, भाकियू से जुड़े दर्जनों किसान हाथों में थाली-कटोरे लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस मामले में किसानों का कहना है कि सरकार ने अपनी नीतियों से किसानों के हाथ में कटोरा पकड़ा दिया है. साथ ही उनपर पहले से ही गन्ने का करोड़ों का बकाया भुगतान नहीं दिया गया. अब ऐसे में धान का भुगतान न मिलने से किसानों की कमर टूट गई है.

ये भी पढ़ें:घोटाला: प्रधान पर गंभीर आरोप, नैनीताल HC ने सचिव पंचायती राज को किया तलब

वहीं, किसानों ने कहा कि सरकार ने किसानों से वादा किया था, कि 24 से 48 घंटे के भीतर किसानों को धान का भुगतान किया जायेगा. लेकिन कुछ आढ़तियों के लालच के चलते सरकार ने किसानों का भी करोड़ों का भुगतान रोक दिया है. जिससे किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details