उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: सब्जियों के उचित दाम नहीं मिलने से काश्तकारों की परेशानी बढ़ी

देशभर पर लॉकडाउन का असर साफ देखा जा रहा है. लॉकडाउन के असर के चलते काश्तकारों को मंडी में सब्जी के उचित दाम नहीं मिलने से वह काफी परेशान हैं. इस कारण मंडी में सब्जियां सड़नी शुरू हो गयी हैं.

kashipur
kashipur

By

Published : Apr 13, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 9:46 PM IST

काशीपुर: कोरोना का असर अब सब्जी मंडियों में भी दिखने लगा है. जिस कारण काश्तकारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आढ़तियों के मुताबिक, पास नहीं मिलने के कारण मंडी में फुटकर व्यापारी नहीं आ पा रहे हैं. मंडी में फुटकर व्यापारियों के नहीं आने के कारण अधिकांश सब्जी नहीं बिक पा रही है. जिस कारण सब्जी खराब भी हो रही है. इसका सबसे बड़ा घाटा तराई के काश्तकारों को उठाना पड़ रहा है.

काश्तकारों की परेशानी बढ़ी

मंडी में काशीफल, लौकी, खीरा, संतरे, पपीता और टमाटर आदि फल सब्जियां खराब हो गयी हैं. जहां काशीफल के थोक दाम 4 रुपये प्रति किलो थे. वहीं, बाजार में कद्दू 20 रुपये किलो से अधिक दाम में बेचा जा रहा है. काश्तकारों को कद्दू, लौकी और खीरे में मेहनत का पैसा भी नहीं बच पा रहा है. वही मंडी में माल भी नहीं बिक रहा है.

पढ़े: उत्तराखंड: अन्नदाताओं को जल्द मिलेगी राहत, 15 अप्रैल को सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

जिस कारण किसान काफी परेशान हैं. इस दौरान नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि अगर किसान मंडी में न जाकर अपने फल एवं सब्जी सीधे जाकर वाहनों से घर-घर पहुंचाकर विक्रय करना चाहें तो उनके द्वारा किसानों को मदद दी जाएगी.

Last Updated : Apr 13, 2020, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details