खटीमा: राज्य सरकार ने एक अप्रैल से प्रदेश में गेहूं खरीद सत्र शुरू दिया है. उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा की बात करें तो राज्य सरकार द्वारा गेहूं खरीद सत्र शुरू होने के साथ ही में 54 गेहूं क्रय केंद्र यहां खोले गए हैं. जिन पर अभी तक सन्नाटा पसरा हुआ हैं. खटीमा में खाद्य विभाग के तीन गेहूं क्रय केंद्र, नेफेड के आठ गेहूं क्रय केंद्र, पीसीयू के सात गेहूं क्रय केंद्र और यूसीएफ के छत्तीस गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं. सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
राज्य सरकार ने इस बार 2015 रुपए गेहूं का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है. इस बार अभी तक राज्य सरकार ने बोनस घोषित नहीं किया है. गेहूं खरीद केंद्र खोलने के सात दिन बीत जाने के बाद आज आठवें दिन तक गेहूं खरीद केंद्रों पर सन्नाटा छाया हुआ है. अभी तक खटीमा में गेहूं खरीद केंद्रों पर एक किलो भी गेहूं की खरीद नहीं हुई है.