रुद्रपुर:ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 1 से 10 मार्च तक बजट सत्र चल रहा है. 4 मार्च को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बजट पेश करेंगे. ऐसे में किसानों सरकार के 2021-22 के बजट से उम्मीद लगाए बैठे हैं. किसानों का मानना है कि सरकार इस बजट में किसानों का राहत देगी.
किसानों का कहना है कि इस बजट में छोटे किसानों को सौरऊर्जा से संचालित सिचाई यंत्रों व छोटे कृषि यंत्रों में छूट दी जाए. साथ ही किसानों की फसलों का भुगतान समय मे किया जाए. पहाड़ के किसानों का कहना है कि उन्हें नदी के किनारे से पानी खेतों तक पहुचाने के लिए पम्प की व्यवस्था की जानी चाहिए.