बाजपुर: 20 गांवों की 5,838 एकड़ भूमि प्रकरण को लेकर शहीद भगत सिंह चौक पर एक किसान ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. किसान ने मुख्यमंत्री से जमीनों की खरीद-फरोख्त का लिखित आदेश देने को कहा है. किसान का कहना है कि मांगें पूरी नहीं होने तक धरना जारी रहेगा.
भूमि प्रकरण पर किसान का धरना पढ़ें-कृषि संबंधी कानूनों का किसान रैली निकालकर करेंगे विरोध, बैठक कर हुए लामबंद
बता दें कि पूर्व जिलाधिकारी द्वारा बाजपुर के 20 गांवों की 5,838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद विभिन्न संगठनों ने सरकार से जमीनों की खरीद-फरोख्त पर से रोक हटाने की मांग की. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लंबे समय के बाद किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक वापस देने की बात कही थी, लेकिन सरकार द्वारा प्रशासन को लिखित आदेश ना दिए जाने से आक्रोशित किसान सतवंत सिंह ने शहीद भगत सिंह चौक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.
प्रदर्शनकारी किसान सतवंत सिंह ने कहा कि जब तक सरकार किसानों को उनकी जमीन का लिखित आदेश स्थानीय प्रशासन को नहीं दे देती तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. सतवंत सिंह ने यह भी ऐलान किया कि जब सरकार लिखित आदेश देगी तब वह स्नान करेंगे.