रुद्रपुर:शहर से अपने घर जा रहा एक किसान शनिवार रात रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया. रातभर इधर-उधर तलाशने के बाद भी किसान का जब कुछ पता नहीं चला तब परिजनों ने रुद्रपुर कोतवाली में पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं देर रात किसान की बाइक, बैग और मोबाइल पुलिस को लावारिस हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला. परिजनों ने जमीन-जायदाद की रंजिश के चलते काश्तकार के अपहरण की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस लापता काश्तकार की तलाश में जुटी हुई है.
बता दें कि गदरपुर के नरपतनगर खानपुर निवासी गुलशन पेशे से किसान हैं. बीते रोज वह अपनी बाइक से रुद्रपुर गए थे. रात को घर लौटने से पहले उनकी फोन पर अपने बेटे से बात हुई थी और उन्होंने कहा था कि वह आधे घंटे में घर पहुंचेंगे. परिजन उनका घर पर इंतजार कर रहे थे. घंटों बाद भी नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरु की. तभी उन्हें सूचना मिली की पुलिस ने उनकी बाइक और अन्य सामान सड़क किनारे से बरामद कर लिया है.