रुद्रपुर:उधमसिंह नगर जनपद के किच्छा इंटरार्क फैक्ट्री के बाहर आयोजित मजदूर किसान महापंचायत में आज मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने श्रमिकों का समर्थन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रमिक पिछले 400 दिनों से मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, जिनका हल अभी तक नहीं हो पाया है.
राकेश टिकैत ने कहा कि श्रमिकों की मांगों को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन और न ही प्रशासन के लोग अभी तक मध्यस्थता नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक श्रमिकों का हक उन्हें नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि जो कमेटी बनी है उसका जो फैसला होगा वह सभी लोगों को मान्य होगा. किसी भी विवाद का हल निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो ट्रैक्टर ट्राली लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक: तोड़ा गया हाकम का आलीशान रिजॉर्ट, वन विभाग की संपत्ति पर था अवैध कब्जा