उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के किसानों पर कोरोना वायरस और बारिश-ओलावृष्टि की दोहरी मार पड़ रही है. उधम सिंह नगर में हुई बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, आम और लीची की फसल बर्बाद हो गई है. किसान नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ने प्रदेश सरकार से बर्बाद हुई फसलों का आकलन कर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
उधम सिंह नगर में हुई मूसलाधार बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है. वहीं दूसरी तरफ किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है. रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गेहूं के साथ-साथ आम और लीची की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. खेतों में तैयार फसलें अब पानी में तैरती नजर आ रही हैं.