रुद्रपुरः भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी शनिवार को रुद्रपुर पहुंचे, जहा उन्होंने कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन को लेकर किसानों के साथ गुरुद्वारे में बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक विधानसभा चुनाव के लिए नहीं, बल्कि आंदोलन को और तेज करने के लिए की जा रही है.
किसान नेता चढूनी को रुद्रपुर में किसानों से जोरदार स्वागत किया है. इसके बाद उन्होंने आवास विकास स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका. यहीं पर उन्होंने किसानों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर चल रहे आंदोलन को धार देने और किसानों की बातों को सुनने के लिए वो रुद्रपुर पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ेंःकृषि कानून नहीं होंगे वापस, विपक्ष मुद्दा बनाकर कर रहा राजनीतिः राजकुमार
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के किसानों ने आंदोलन में बड़ा सहयोग किया है. ऐसे में आंदोलन की रणनीति तैयार करने को लेकर वो फिर किसानों के बीच पहुंचे है. उन्होंने कहा कि किसानों ने गाजीपुर बॉडर पर चले आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है, उम्मीद है कि आगे भी उनके आंदोलन को किसानों का सहयोग मिलता रहेगा.
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने भारतीय किसान यूनियन नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी को सात दिन के लिए मोर्चा से सस्पेंड किया है. चढ़ूनी सात दिन तक संयुक्त किसान मोर्चा का मंच इस्तेमाल नहीं कर सकते और न ही इससे संबंधित कोई बयान दे सकते हैं, उन पर ये कार्रवाई कृषि कानून विरोधी आंदोलन में राजनीतिक बयानबाजी और पंजाब की जत्थेबंदियों को राजनीति के लिए उकसाने पर पर की गई है.