बाजपुर: 20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि प्रकरण मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. जिसको लेकर अब बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. जिसमें किसान नेता भूमि विवाद को लेकर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बता रहे थे. वहीं प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा जिले के अधिकारियों को भूमि विवाद का जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद किसान नेताओं ने भी अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं किसान नेताओं ने जिला अधिकारी के स्थानांतरण पर मिठाई बांटने की भी बात कही है.
बता दें कि बाजपुर में 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर जिलाधिकारी द्वारा रोक लगाए जाने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है. जिसको लेकर जहां किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं उत्तराखंंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा बीते दिनों भूमि विवाद मामले को लेकर जिले के अधिकारियों का गलत और लापरवाही भरा निर्णय बताए जाने के बयान के बाद किसान नेताओं ने भी अपने स्वर बदल लिए हैं.