उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को हराना है: एक परिवार के चार 'योद्धा' कर रहे हैं देश-विदेश में कोरोना संक्रमितों का इलाज

गदरपुर क्षेत्र के एक किसान परिवार के चार सदस्य देश -विदेश में डॉक्टर हैं. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौरान में वे अहम भूमिका निभा रहे हैं.

etv bharat
एक परिवार के चार कोरोना योद्धा कर रहे हैं

By

Published : May 4, 2020, 6:31 PM IST

Updated : May 4, 2020, 8:43 PM IST

गदरपुर: उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर के गुरुनानक पुर गांव के एक किसान परिवार के चार सदस्य डॉक्टर हैं. कोरोना वायरस के इस दौर में ये चारों डॉक्टर देश और विदेश में कोरोना संक्रमितों के इलाज में जुटें हैं. एक दंपती अमेरिका के न्यूयॉर्क में, दूसरी दंपत्ती पंजाब में कोरोना वायरस से लड़ाई में अपनी भूमिका निभा रहा है.

किसान को बेटों पर है गर्व

लॉकडाउन के बीच कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर मैदान में डटे हैं. बता दें कि गदरपुर क्षेत्र के एक किसान प्रवीण पाल सिंह विर्क के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा जसविंदर पाल विर्क एमडी और उनकी पत्नी कनिका याशी विर्क एमडी मेडिसिन हैं. दोनों अमेरिका के न्यूयॉर्क सिरिक्यूज अप स्टेट मेडिकल हॉस्पिटल में कोरोना वॉरियर्स के रूप में मरीजों के इलाज़ में जुटे हैं.

कोरोना वॉरियर्स

वहीं किसान प्रवीण के छोटे बेटे आलमबीर सिंह विर्क एमबीबीएस एमएस आर्थो और उनकी पत्नी जसनूर कौर एमडी एनस्थिरिया हैं. दोनों रोहतक पीजीआई में कोरोना मरीजों की देखभाल कर रहे हैं.

कोरोना वॉरियर्स

ये भी पढ़ें:ऊधम सिंह नगर में लागू होगा लेफ्ट-राइट फॉर्मूला, एक दिन में 50% दुकानें खुलेंगी

किसान प्रवीण पाल सिंह विर्क ने बताया कि सोचा था कि दोनों बेटे खेती में मेरा हाथ बटाएंगे. लेकिन दोनों बेटों को डॉक्टरी का पेशा अपना कर मानवता की सेवा करना उचित समझा और बेटों की इच्छा अनुसार बड़े बेटे जसविंदर सिंह को कर्नाटक से एमबीबीएस और छोटे बेटे आलमगीर को अंबाला से एमबीबीएस कराया था और दोनों बहू भी डॉक्टर हैं.

कोरोना वॉरियर्स

इस समय पूरे दुनिया में कोरोना वायरस का कहर है. उन्होंने बताया कि बड़ा बेटा और बड़ी बहू अमेरिका के न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं तो दूसरी और छोटे बेटे और बहू पंजाब में कोरोना मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. यह सब देख कर मुझे अपने बेटों और बहुओं पर गर्व होता है.

कोरोना वॉरियर्स
Last Updated : May 4, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details