उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM नहीं खुद किसान करेंगे 105वें किसान मेले का उद्घाटन, 7 से 10 मार्च तक पंतनगर में आयोजन

रुद्रपुर में कल से शुरू होगा किसान मेला. खुद किसान ही इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ लाख किसान मेले में हिस्सा लेंगे .

By

Published : Mar 6, 2019, 1:55 PM IST

7 मार्च को 105वें किसान मेले का उद्घाटन

रुद्रपुर: पंतनगर में 7 मार्च को किसान मेला शुरू होने जा रहा है. शायद ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसानों के लिए समर्पित इस कार्यक्रम का उद्घाटन खुद किसान ही करेंगे. दरअसल, कल से शुरू होने वाले इस चार दिवसीय मेले का उद्घाटन पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित किसान और पंतनगर विवि के कुलपति तेजप्रताप सिंह सयुंक्त रूप से करेंगे.

वहीं, इस मेले के संबंध में कुलपति तेज प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में उद्यान प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसके बाद मुख्य अतिथि विभिन्न महाविद्यालयों एवं अन्य संस्थानों के स्टॉल का भ्रमण करेंगे. 4 दिनों तक चलने वाले इस मेले में उत्कृष्ठ किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मेले में लगभग एक से डेढ़ लाख किसानों के पहुंचने की उम्मीद है.

105वें किसान मेले का उद्घाटन

बता दें कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जाने वाला ये 105वां किसान मेला है. हर साल आयोजित होना वाला ये मेला 7 मार्च से 10 मार्च तक चलेगा. इस मेले में पड़ोसी राज्यों के साथ-साथ नेपाल से भी किसान शिरकत करेंगे. 4 दिनों तक चलने वाले किसान मेले में किसानों को बेहतर खेती और टेक्नोलॉजी सहित कृषि यंत्रों के बारे में बताया जाएगा.

वहीं, विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक दूर-दराज से आये किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुर भी सिखायेंगे. इसके साथ ही मेले में मौसमी फसलें जैसे गेहूं, लाही, सरसों, चना, मटर, मसूर आदि सब्जियों की अधिक उपज देने वाली उन्नत प्रजातियों को भी दिखाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details