खटीमा: नानकमत्ता थाना क्षेत्र के गांव कच्ची खमरिया निवासी किसान सुरजीत सिंह की पानी में डूबने से मौत हो गई. सुरजीत रविवार को अपने दोस्तों के साथ खेत पर गया था. लौटते वक्त देवहा नदी में पैर फिसलने से सुरजीत नदी में बह गया.
रात भर ढूंढने के बाद सोमवार को नदी में उसका शव मिला. सुरजीत का शव घटनास्थल से कहीं दूर बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये खटीमा नागरिक चिकित्सालय भेजा था. पोस्टमार्टम में मौत का कारण पानी में डूबना बताया जा रहा है. शव परिजनों को सौंप दिया गया है.