उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: पैर फिसलने से नदी में बहा किसान, शव बरामद - खटीमा उधम सिंह नगर किसान की मौत समाचार

नदी पार करते हुए पैर फिसलने से एक किसान नदी के बहाव में बह गया. किसान का शव बरामद कर लिया गया है.

farmer dies khatima udham singh nagar updates, खटीमा उधम सिंह नगर किसान की मौत न्यूज
नदी में बहा किसान.

By

Published : Feb 17, 2020, 11:49 PM IST

खटीमा: नानकमत्ता थाना क्षेत्र के गांव कच्ची खमरिया निवासी किसान सुरजीत सिंह की पानी में डूबने से मौत हो गई. सुरजीत रविवार को अपने दोस्तों के साथ खेत पर गया था. लौटते वक्त देवहा नदी में पैर फिसलने से सुरजीत नदी में बह गया.

नदी में बहा किसान.

रात भर ढूंढने के बाद सोमवार को नदी में उसका शव मिला. सुरजीत का शव घटनास्थल से कहीं दूर बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये खटीमा नागरिक चिकित्सालय भेजा था. पोस्टमार्टम में मौत का कारण पानी में डूबना बताया जा रहा है. शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें-विकासनगर में दुर्घटनाग्रस्त हुई ऑल्टो, 3 घायल

बता दें कि देवहा नदी में जल स्तर बढ़ गया है. नदी पार करते हुए अचानक सुरजीत का पैर फिसल गया और वह नदी के बहाव में बह गया. मौके पर मौजूद अन्य किसानों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मृतक किसान अपने पीछे दो पुत्र और एक पत्नी को छोड़ गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details