उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेत में काम कर रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, प्रशासन ने दी चार लाख की सहायता राशि - ताजा समाचार

नानकमत्ता के नगरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में मेड़ लगा रहा एक किसान बुरी तरह से झुलस गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने प्राकृतिक आपदा से मौत होने के चलते किसान के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया है.

खेत में काम कर रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली

By

Published : Jun 24, 2019, 6:24 PM IST

खटीमाःनानकमत्ता के नगरा गांव में अपने खेत में मेड़ लगा रहे एक किसान पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे किसान बुरी तरह से झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल किसान को नजदीकी अस्पाताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, प्रशासन ने किसान के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया है.

आकाशीय बिजली गिरने से खेत में मेड़ लगे रहे एक किसान की मौत.


जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता उप तहसील के नगरा गांव में खेत में एक किसान मेड़ लगा रहा था. तभी अचानक से गर्जना के साथ किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली गिरने से किसान बुरी तरह से झुलस गया और बेहोश होकर खेत में गिर गया. जिसे देख परिजनों के होश फाख्ता हो गए. परिजनों ने किसान को तत्काल इलाज के लिए नानकमत्ता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंःमसूरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, रोडवेज बसों में सीट को लेकर हो रही मारामारी


उधर, आकाशीय बिजली गिरने से मौत की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला तत्काल घटनास्थल और अस्पताल पहुंचा. मौके पर पहुंचे एसडीएम मनीष बिष्ट ने मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के निर्देश दिए. वहीं, प्राकृति आपदा में मौत होने के चलते सरकार की ओर से किसान के परिजनों को सहायता राशि के तौर पर चार लाख रुपये का चेक सौंपा. किसान का नाम पृथ्वीपाल सिंह (35) था. वो अपने पीछे पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों को छोड़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details