खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की नानकमत्ता तहसील में कृषि लोन अदा न करने पर राजस्व विभाग ने 2 किसानों को पकड़कर बंदी गृह में डाल दिया. किसानों को पकड़े जाने की सूचना पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसील में धरना दिया. भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने राजस्व विभाग पर किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया.
सितारगंज तहसील में राजस्व विभाग की टीम ने लोन ना चुकाने पर आरसी काटे जाने पर शक्तिफार्म देवनगर और बैकुंठपुर के दो किसानों को हिरासत में ले लिया. इसकी सूचना जैसे ही भारतीय किसान यूनियन के किसान नेताओं को लगी तो उन्होंने बंदी गृह के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया.
पकड़े गए एक किसान पर दो लाख अट्ठारह हजार, जबकि दूसरे किसान का चार लाख पचास हजार रुपये की आरसी कटने के बाद हिरासत में लिया गया है. किसान नेताओं का कहना है कि गरीब किसानों को बंद कर प्रशासन भय का माहौल पैदा कर रहा है.
पढ़ें-मसूरी में AAP कार्यकर्ता और गणेश जोशी के पड़ोसी आपस में भिड़े, पिरसाली बोले- मरीज होगा तो हम मांगेंगे माफी
उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं की आरसी कटी हुई है. लेकिन प्रशासन ने आज तक किसी को बंद नहीं किया. उन्होंने कहा कि किसानों को जर्जर भवन में बंदी बनाकर रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. वहीं किसानों द्वारा प्रदर्शन करने की सूचना पर पहुंचे सितारगंज उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने किसानों से वार्ता कर लोन का कुछ रुपया जमा कराकर उनको जमानत देने की बात कही है. बाकी रुपए कुछ समय बाद दिए जाएंगे.