गदरपुर:स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. ऐसे में स्कूली बच्चे अपने सीनियर्स को विदाई दे रहे हैं. इसी क्रम में गदरपुर एक कन्या विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जूनियर स्टूडेंट्स ने अपने सीनियर्स को बोर्ड परीक्षाओं की शुभकामना देते हुए उन्हें स्कूल से विदा किया. इस मौके पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया.
इस मौके पर 12वीं की छात्राओं ने जूनियर्स के साथ अपने अनुभव साझा किये. वहीं, शाला नायिका माधुरी ने कहा कि हम सभी हमेशा अपने गुरुजनों का साथ और आशीर्वाद चाहते हैं. वहीं, शिक्षकों ने कहा कि वह अपनी छात्राओं को देश ही नहीं विदेशों में भी उच्च पदों पर आसीन देखना चाहते हैं. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अलावा सभी शिक्षक मौजूद रहे.